Header Ads Widget

Latest

6/recent/ticker-posts

up board Class 10th Science जैव प्रक्रम ( विज्ञान ) Objective Question - Jaiv Prakram Question Answer || mcq Jaiv Prakram

 



बहुविकल्पीय प्रश्न



प्रश्न 1. ग्लाइकोलाइसिस की प्रक्रिया सम्पन्न होती है

(a) कोशिकाद्रव्य में

(b) राइबोसोम्स में

(c) माइटोकॉण्ड्रिया में

(d) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका में


उत्तर (a) ग्लाइकोलाइसिस की प्रक्रिया कोशिकाद्रव्य में सम्पन्न होती है।


प्रश्न 2. प्रचलित रूप से ऊर्जा गृह कहलाता है।

(a) क्लोरोप्लास्ट

(b) राइबोसोम्स

(c) माइटोकॉण्ड्रिया

(d) लाइसोसोम्स


उत्तर (c) माइटोकॉण्ड्रिया को प्रचलित रूप से ऊर्जा गृह कहते हैं।


प्रश्न 3. ATP तथा NADP 2H का निर्माण होता है।

(a) माइटोकॉण्ड्रिया में

(c) परॉक्सीसोम्स में

(b) क्लोरोप्लास्ट में

(d) लाइसोसोम्स में


उत्तर (a) माइटोकॉण्ड्रिया में ATP तथा NADP.2H का निर्माण होता है।


प्रश्न 4. ग्लाइकोलाइसिस के अन्त में कितने ATP अणुओं का लाभ होता है?

(a) दो

(b) शून्य

(c) चार

(d) आठ


उत्तर (a) ग्लाइकोलाइसिस के अन्त में दो ATP अणुओं का शुद्ध लाभ होता है। यह क्रिया कोशिकाद्रव्य में होती है।


प्रश्न 5. एक अणु ग्लूकोस के पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने ATP अणु प्राप्त

होते हैं?

(a) 32

(b) 34

(c) 36

(d) 38


उत्तर (d) एक अणु ग्लूकोस के पूर्ण ऑक्सीकरण से कुल 38 ATP अणु

प्राप्त होते हैं।


प्रश्न 6. कोशिकीय प्रक्रमों में ऊर्जा मुद्रा है


(a) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) ATP

(b) ग्लूकोस

(d) पाइरुवेट


उत्तर (c) ATP को ऊर्जा की मुद्रा कहा जाता है।


Post a Comment

0 Comments