Header Ads Widget

Latest

6/recent/ticker-posts

जैव प्रक्रम ( विज्ञान ) Class 10th Science Objective Question 2023- Jaiv Prakram Question Answer Objective up board Exam 2023



                    बहुविकल्पीय प्रश्न



प्रश्न 1. केवल जल में घुलनशील होता है

(a) विटामिन-A

 (b) विटामिन-D

 (c) विटामिन

(d) विटामिन-C

 

उत्तर (d) विटामिन-C जल में घुलनशील होता है।

 

प्रश्न 2. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है          (2020, NCERT 19)

(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) उपरोक्त सभी

 

उत्तर (d) स्वपोषी पोषण के लिए ये सभी, जैसे- पर्णहरित, सूर्य का प्रकाश, कार्बन डाइऑक्साइड जल आवश्यक है।

 

प्रश्न 3. पादपों में प्रकाश-संश्लेषण द्वारा भोजन का निर्माण होता है        (2015) 

(a) जड़ में

(b) पत्ती में

(c) पुष्प में

(d) तने में

 

उत्तर (b) प्राय: पादपों की पत्तियों में प्रकाश-संश्लेषण द्वारा भोजन का निर्माण होता है।

 

प्रश्न 4. निम्नलिखित समीकरणों में से कौन-सी समीकरण को प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया का समीकरण माना जाता है(NCERT Exemplar)

 

उत्तर (c) प्रकाश-संश्लेषण के लिए CO2, H, O, सूर्य का प्रकाश और क्लोरोफिल या पर्णहरिम आवश्यक होता है, जिसके परिणामस्वरूप ग्लूकोस के निर्माण के साथ O2 HO मुक्त होते हैं


प्रश्न 5. प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होने वाली ऑक्सीजन। कहाँ से प्राप्त होती है(NCERT Exemplar)

(a) कार्बन डाइऑक्साइड से

(b) जल से

(c) वायु से

(d) पर्णहरिम के विघटन से


उत्तर (b) प्रकाश-संश्लेषण क्रिया में मुक्त 02 का स्रोत जल होता है। 

 

प्रश्न 6. हरितलवक के स्ट्रोमा में कौन-सी क्रिया होती है?

(a) प्रकाशिक अभिक्रिया

(c) दोनों (a) (b)

(b) अप्रकाशिक अभिक्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं


उत्तर (b) हरितलवक के स्ट्रोमा में प्रकाश की अनुपस्थिति में अप्रकाशि अभिक्रिया (कैल्विन चक्र) सम्पन्न होती है।

 

प्रश्न 7. द्वार कोशिकाएँ पाई जाती हैं

(a) जड़ों में

(b) रन्ध्रों में

(c) वात रन्ध्रों में 

(d) इन सभी


उत्तर (b) रन्ध्रों में दो सेम के बीज के आकार की द्वार कोशिकाएँ।

जाती हैं।

 

प्रश्न 8. पादपों में वायु प्रदूषण कम करने वाली प्रक्रिया है

(a) श्वसन

(b) प्रकाश-संश्लेषण

(c) वाष्पोत्सर्जन

(d) प्रोटीन


उत्तर (b) प्रकाश-संश्लेषण द्वारा वायुमण्डल का शुद्धिकरण (ऑक्सी.

की मुक्ति) होता है, जिससे प्रदूषण में कमी आती है।

 

प्रश्न 9. प्रत्येक जबड़े में अग्रचर्वणकों की संख्या होती है

(a) एक जोड़ी

 (b) दो जोड़ी

(c) तीन जोड़ी

(d) चार जोड़ी


उत्तर (b) प्रत्येक जबड़े में अग्रचर्वणकों की संख्या दो जोड़ी होती हैं।

 

प्रश्न 10. मनुष्य में दूध के दाँतों की संख्या कितनी होती है?

(a) 20

(b) 24

(c) 28

(d)32


उत्तर (a) शिशुओं में दूध के दाँत 20 होते हैं, इनमें मुख्यतया अग्रचर्व मृतोजी-

दाँत नहीं पाए जाते हैं।

 

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से मनुष्य की लार में पाया जाता है

आश्रित

(a) टायलिन

(b) लाइसोजाइम

(c) पेप्सिन

(d) दोनों (a) (b)


उत्तर (d) मनुष्य की लार में टायलिन तथा लाइसोजाइम दोनों एन्जा पाए जाते हैं, जिसमें टायलिन मण्ड पर क्रिया करके उसे शर्करा में बद देता है तथा लाइसोजाइम जीवाणुओं को नष्ट करता है।

 

 प्रश्न 12. ग्रासनली द्वार पर लटकी हुई पत्ती के समान उपास्थि रचना कहलाती है।

(a) एपीफैरिंक्स 

(b) घांटीढापन 

(c) एल्वियोलाई 

(d) श्लेष्मावरण उत्तर 

उत्तर (b) ग्रासनली द्वार पर पत्ती के समान लटकी हुई उपास्थि की संरचना घांटीढापन कहलाती है। ये भोजन को श्वासनली में जाने से रोकती है

 

प्रश्न 13. आहारनाल की 'C' के आकार की संरचना है

(a) आमाशय

(c) ग्रसनी

(b) ग्रहणी

(d) कृमिरूप परिशेषिका

 

उत्तर (b) आहारनाल की 'C' के आकार की संरचना ग्रहणी कहलाती

यह लगभग 25 सेमी लम्बी होती है।

 

प्रश्न 14. कृमिरूप परिशेषिका का भाग है।

(a) छोटी आँत 

(b) अग्न्याशय

(c) बड़ी आँत

 (d) ग्रासनली

 

उत्तर (c) बड़ी आँत में सीकम से लगभग 7-10 सेमी लम्बी कृमिरु परिशेषिका जुड़ी रहती है, जो सेलुलोस के पाचन में मदद करती है।

 

प्रश्न 15. यकृत स्रावित करता है

(a) लार

(b) अग्न्याशय रस

(c) जठर रस

(d) पित्तरस

 

उत्तर (d) यकृत से पित्तरस का स्रावण होता है।

 

प्रश्न 16. पित्तरस का स्त्राव होता है

(a) पित्ताशय में 

(b) यकृत में

(c) अग्न्याशय में 

(d) आमाशय डाइऑक्स

 

उत्तर (b) पित्तरस का स्राव यकृत में होता है।


प्रश्न 17. अग्न्याशयी रस किसके पाचन में सहायक होता है?

(a) प्रोटीन के

(b) प्रोटीन एवं वसा के

(c) प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट के

(d) इन सभी के

 

उत्तर (d) अग्न्याशयी रस प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट और वसा सभी के पाचन में सहायक होता है। इस कारण इसे पूर्ण पाचक रस कहा जाता है।

 

प्रश्न 18. पित्त का निर्माण होता है।

(a) पित्ताशय

(b) यकृत

(c) अग्न्याशय 

(d) वृषण

 

उत्तर (b) पित्त का निर्माण यकृत द्वारा होता है, जोकि बाद में पित्ताशय में

संचयित होता है।

 

प्रश्न 19. ग्लाइकोजेनेसिस क्रिया में बनता है।

(a) ग्लूकोस

(b) ग्लाइकोजन 

(c) विटामिन्स 

(d) प्रोटीन्स

 

उत्तर (b) ग्लाइकोजेनेसिस की क्रिया में यकृत अतिरिक्त ग्लूकोस को

ग्लाइकोजन में बदल देता है।

 

 

 

 

Post a Comment

0 Comments